Does drinking tea make the color black: बेटा सुनो चाय कम पिया करो..नही तो रंग दब जाएगा..रंग काला हो जाएगा…काली हो जाओगी..आपने भी किसी न किसी के मुंह से ऐसा जरुर सुना होगा कि बचपन में या बच्चों से ऐसा जरुर कहा जाता है। ये लाइनें आपने बहुत सुनी होंगी। क्या आप जानते जै सच में चाय पीने से रंग काला हो जाता है।
पढ़ें :- सर्दियों में पैर और हाथ होने लगते हैं सुन्न, तो जरुर फॉलो करें ये टिप्स, तुरंत मिलेगा आराम
क्या सच में चाय पीने से रंग काला हो जाता है
खास कर बच्चों से जरुर ये बाते बोली जाती है। पर क्या आप जानते है क्या सच में चाय पीने से रंग काला हो जाता है। चाय कम पीने की सलह अधिकतर बच्चों से कही जाती है ताकि वो चाय का सेवन अधिक न करें। क्योंकि इसमें कैफीन होता है, जो छोटे बच्चों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है, लेकिन वही बच्चे बड़े होकर भी इसे सच मान लेते हैं।
पढ़ें :- Lucknow HMPV Virus : लखनऊ में महिला HMPV पॉजिटिव मिली, मरीज को KGMU से बलरामपुर अस्पताल किया गया रेफर
चाय पीने से रंग काला होना अफवाह है या सच..
चाय पीने की आदत न रखना एक अच्छी बात है, लेकिन बेवजह अफवाह को जिंदगीभर ढोना ठीक नहीं। चाय से चेहरे का रंग काला होने का अब तक कोई साइंटिफिक प्रूफ नही मिला है।
त्वचा विशेषज्ञों की मानें तो त्वचा का रंग आपके जेनेटिक्स, लाइफस्टाइल, आउटडोर एक्टिविटीज और स्किन में मेलेनिन की मौजूदगी पर डिपेंड करता है। आपके लिए बेहतर है कि इस तरह की अफवाह न फैलाएं तो पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ती रहे, क्योंकि वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ें।