Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. भूलकर भी शनिवार और रविवार को ना कटवाएं बाल, धन नाश होने के साथ होती है बड़ी हानी

भूलकर भी शनिवार और रविवार को ना कटवाएं बाल, धन नाश होने के साथ होती है बड़ी हानी

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: हिन्दू शास्त्र कई तरह की बड़ी मान्यताएं दी हुई हैं दरअसल इसमे कई तरह के वीकेंड का के बारे में बताया गया है। आपको बता दें, शनिवार-रविवार की छुट्टियों के लिए कई काम पहले से तय होते हैं। हफ्ते के बाकी दिन ऑफिस-बिजनेस के कामों में लगे रहने के कारण लोग इन कामों के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, जैसे- घर की साफ-सफाई, नाखून काटना या हेयर कट कराना आदि। जबकि वीकेंड के इस समय में बाल कटवाना बहुत नुकसानदेह है।

पढ़ें :- Jyestha month 2024 : ज्येष्ठ माह में हनुमानजी की विशेष पूजा होती है, जानें बड़े मंगल क्या करना चाहिए दान

होता है धन-बुद्धि का नाश

महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि रविवार का दिन सूर्य का दिन है। ऐसे में रविवार के दिन बाल कटवाने से धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता है। लिहाजा कभी भी इस दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए, जबकि छुट्टी होने के कारण आमतौर पर लोग इसी दिन हेयर कट कराते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किस दिन बाल कटवाने के क्‍या नतीजे होते हैं और इस काम के लिए सबसे अच्‍छा दिन कौनसा है…

 

 

 

पढ़ें :- Vaishakh Amavasya 2024 : आज है वैशाख अमावस्या , सभी दुखों से मुक्ति के लिए इस तरह करें पूजा

 

Advertisement