अमेठी। कांग्रेस कार्यालय मे सांसद किशोरी लाल शर्मा की जीत को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आभार समारोह का आयोजन बुधवार को आयोजित किया गया। कांग्रेस संगठन के विधान सभा अमेठी के भादर, भेटुआ, संग्रामपुर व अमेठी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष एव पदाधिकारियो ने गर्म जोशी से अपने सांसद का अभिनन्दन किया।
पढ़ें :- Video-कांग्रेस का बड़ा आरोप, PM मोदी की सभा के कारण राहुल के गांधी हेलिकॉप्टर को ATC ने नहीं दिया क्लीयरेंस
इस मौके पर सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि जनता की सुविधाओं पर गौर करें। कार्यकर्ता ही सांसद विकास निधि का प्रस्ताव तैयार करेंगे। जनता की शिकायत को दूर करने के अलग अलग पटल काम करेंगे। विधान सभा चुनाव के दावेदार जनता की मदद करें। संगठन और सांसद इस पर नजर रखेंगे।
श्री शर्मा ने कहा कि मेरा कोई प्रतिनिधि नहीं होगा। सांसद का काम स्वयं देखूंगा। जनता के लिए दरवाजे खुले हैं। जनता का विकास प्रदेश सरकार करती है। केंद्र सरकार से नहीं हो पाता है क्योंकि कम बजट है। इस नाते विधान सभा चुनाव 2027 की तैयारी अभी से करें। जनता को तकलीफ न हो।
इस अवसर काग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, पूर्व एआई सी सी सदस्य प्रेम नारायण तिवारी, विधान सभा प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्र, सपा विधान सभा अध्यक्ष मनीराम वर्मा, आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष डा देव मणि तिवारी ने किया। इस अवसर मुन्ना सिंह त्रिसुण्डी,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष राम बरन कश्यप,ब्लाक अध्यक्ष अजित कुमार यादव,हीरा मणि कनौजिया,अरविन्द सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-कौशल किशोर मिश्रा
पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह