Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. डॉ. प्रियंका मौर्य ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर जानी मरीजों की समस्याएं, खेत में उतरकर की धान की रोपाई

डॉ. प्रियंका मौर्य ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर जानी मरीजों की समस्याएं, खेत में उतरकर की धान की रोपाई

By शिव मौर्या 
Updated Date

अमेठी। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने बुधवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मरीजों से सीधे संवाद किया और अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डॉ. मौर्या ने एनआईसीयू, डायलिसिस कक्ष, आपातकालीन वार्ड, महिला वार्ड, चिकित्सक कक्ष समेत सभी प्रमुख इकाइयों की स्थिति का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने आरओ वाटर कूलर को खराब अवस्था में पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि तत्काल नया वाटर कूलर स्थापित कराया जाए।

पढ़ें :- नौतनवा से एसआईआर जागरूकता रथ यात्रा रवाना, सपा नेताओं ने दिखाई हरी झंडी

साथ ही, उन्होंने अस्पताल परिसर में लगे अग्निशमन यंत्रों की एक्सपायरी डेट समाप्त होने पर नाराजगी जताते हुए उन्हें तुरंत बदलवाने तथा नए अग्निशमन यंत्र लगवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत पांच नवजात बालिकाओं के अभिभावकों को बेबी किट वितरित किए। उन्होंने बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया और कहा कि बेटियों को अवसर और सम्मान देना ही समाज की असली तरक्की है।

निरीक्षण के उपरांत डॉ. प्रियंका मौर्य ने विकासखंड गौरीगंज के ग्राम बिशुनदासपुर में एक खेत में पहुंचकर पारंपरिक तरीके से धान की रोपाई की। ग्रामीण महिलाओं संग खेत में उतरकर उन्होंने किसानों की मेहनत को नमन किया और कहा कि महिलाएं कृषि से लेकर पारिवारिक जिम्मेदारियों तक हर मोर्चे पर सशक्त भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि आज की महिला सिर्फ घर की नहीं, खेत और समाज की भी रीढ़ है। उनकी भागीदारी को सम्मान देना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गौरीगंज प्रीति तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट में वादा किया क़ि बाबरी मस्जिद को हाथ नहीं लगाया जाएगा, पुलिस की मौजूदगी में उसको शहीद कर दिया : असदुद्दीन ओवैसी

 

 

Advertisement