Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Dr. Sushma Patel jeevan parichay : डॉ. सुषमा पटेल ने सासू मां के कहने पर IAS बनने का सपना छोड़ चुना जनता की सेवा का विकल्प

Dr. Sushma Patel jeevan parichay : डॉ. सुषमा पटेल ने सासू मां के कहने पर IAS बनने का सपना छोड़ चुना जनता की सेवा का विकल्प

By संतोष सिंह 
Updated Date

Dr. Sushma Patel jeevan parichay

Sushma Patel jeevan parichay : यूपी के जौनपुर जिले (Jaunpur District) से बसपा (BSP)के टिकट पर निर्वाचन क्षेत्र – 368, मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा सीट( 368, Mungra Badshahpur Assembly seat) से पहली बार डॉ. सुषमा पटेल उत्तर प्रदेश की 17 वीं विधानसभा (17th Legislative Assembly of Uttar Pradesh) विधायक चुनी गई। यूपी विधानसभा के 2017 में हुए चुनाव में भाजपा लहर होते हुए भी अपनी जीत दर्ज करवाई। बता दें कि, 69 हजार 326 वोट पाकर इन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सीमा द्विवेदी (BJP candidate Seema Dwivedi) को करारी शिकस्त दी। डॉ. सुषमा पटेल  पति की तरह प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती थीं, लेकिन इनकी सासू मां चाहती थीं कि ये बहू राजनीति में आएं और चुनाव लड़ें। डॉ. सुषमा पटेल (Dr. Sushma Patel) सासू मां की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पहली बार विधानसभा पहुंचकर उनके सपने को साकार किया है।

पढ़ें :- एल्विश यादव अब बुरे फंसे! ED ने मनी लांड्रिंग मामले में दर्ज की FIR

ये है पूरा सफनामा

नाम- डॉ.सुषमा पटेल
निर्वाचन क्षेत्र – 368, मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर
दल – बहुजन समाज पार्टी
पिता का नाम- प्रकाश चन्द्र पटेल
जन्‍म तिथि- 05 मार्च, 1989
जन्‍म स्थान- जौनपुर
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (कुर्मी)
शिक्षा- स्नातकोत्तर, पीएचडी
विवाह तिथि- 06 जुलाई, 2008
पति का नाम- रणजीत सिंह
सन्तान- एक पुत्र
मुख्यावास- 68, मैरुद्दीनगंज, रेलवे कॉलोनी,  तहसील मड़ियाहूँ, जनपद- जौनपुर

डॉ. सुषमा पटेल जियोलॉजी में  हैं पीएचडी

डॉ. सुषमा पटेल जियोलॉजी में पीएचडी (PhD in Geology) की हैं। डॉ. सुषमा पटेल ने दिल्ली में दो साल रहकर सिविल सर्विसेस (civil services) की तैयारी कर रही थीं। उनका सपना था कि, पति की तरह वह भी अधिकारी बनें। पति रंजीत सिंह पटेल पीसीएस कैडर के अफसर रह चुके हैं। इसके अलावा रंजीत सिंह पटेल (Ranjit Singh Patel) 2017 में प्रतापगढ़ के सदर से विधानसभा क्षेत्र (Pratapgarh assembly constituency) से बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के टिकट पर अपनी किस्मत अजमा चुके हैं।

पढ़ें :- Nijjar Murder Case : कनाडा पुलिस ने जारी की निज्जर हत्याकांड में गिरफ्तार लोगों की तस्वीर, सभी आरोपी भारतीय

 डॉ. सुषमा पटेल को विरासत में मिली है राजनीति

बसपा विधायक डॉ. सुषमा पटेल (BSP MLA Dr. Sushma Patel) के ससुर दूध नाथ पटेल (Doodh Nath Patel) 1985 में जिले के मड़ियांहू विधानसभा सीट (Madianhu assembly seat) से विधायक रहे। दूधनाथ के बाद उनकी पत्नी सावित्री पॉलिटिक्स में उतरीं। 1989 से 1996 तक सावित्री पटेल लगातार मड़ियांव से विधायक रहीं। जिसके बाद परिवार के कहने पर सुषमा ने राजनीति में कदम रखा और पहली बार में ही भाजपा की कद्दावर महिला नेता को हरा दिया। इनकी सास ने सुषमा से कहा कि तुम मेरी जगह चुनाव लड़ो, इसके बाद ही सुषमा चुनावी मैदान में उतरीं।

जानिए कौन हैं सुषमा पटेल?

डॉ. सुषमा पटेल 2017 के विधान सभा चुनाव में पहली बार बसपा के टिकट पर मुंगराबादशाहपुर (Mungra Badshahpur ) से विधायक चुनी गईं। इन्होंने भाजपा कि कद्दावर नेता और तीन बार की विधायक रहीं सीमा द्विवेदी को पांच हजार से भी अधिक मतों के अंतर से मोदी लहर (Modi wave) मे भी हरा दिया। बता दें कि जिले में बसपा ने सिर्फ एक सीट पर ही जीत दर्ज की थी जो कि सुषमा पटेल की सीट रहीं।

 डॉ. सुषमा पटेल अब साइकिल पर हैं सवार, अखिलेश ने दिलाई सदस्यता

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

बीएसपी की जौनपुर से विधायक डॉ.सुषमा पटेल ने पति रंजीत पटेल के साथ इसी साल 2 जनवरी को समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हो गई हैं। बसपा विधायक सुषमा पटेल (BSP MLA Sushma Patel) को पार्टी ने 2020 में निलंबित कर दिया था। सुषमा पटेल व रंजीत पटेल को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सदस्यता दिलाई।

Advertisement