DRDO Recruitment 2023: रक्षा अनुसंधान (Defense Research) और विकास संगठन (DRDO) में वैज्ञानिक सी, वैज्ञानिक डी, वैज्ञानिक ई और वैज्ञानिक एफ पदों पर भर्ती होने जा रही है। डीआरडीओ की तरफ से इस भर्ती को लेकर एक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती जे लिए आधिकारिक वेबसाइट (drdo.gov.in) पर जाकर 21 अक्टूबर से आवेदन कर सकेंगे।
पढ़ें :- RITES Recruitment: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक्स सर्विस ने कई पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स आज ही करें अप्लाई
आपको बता दें कि डीआरडीओ में वैज्ञानिक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 21 अक्तूबर 2023 से शुरू होगी, जबकि पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2023 तक है। डीआरडीओ योग्य और अनुभवी पेशेवरों को इन पदों पर नियुक्त करना चाहता है। जिसके लिए अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
रिक्तियों का विवरण
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य डीआरडीओ के तहत वैज्ञानिक ‘सी’, वैज्ञानिक ‘डी’, वैज्ञानिक ‘ई’ और वैज्ञानिक ‘एफ’ के लिए कुल 51 रिक्तियों को भरना है। रिक्तियों का विवरण आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव
उम्मीदवारों के पास प्रथम श्रेणी बीई/बी होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में टेक/मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही वैज्ञानिक एफ के लिए 13 वर्ष का अनुभव होना चाहिए, जबकि वैज्ञानिक ई के लिए 10 वर्ष, वैज्ञानिक डी के लिए 07 वर्ष और वैज्ञानिक सी के लिए 03 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
आयुसीमा
इस भर्ती में वैज्ञानिक एफ, वैज्ञानिक ई और वैज्ञानिक डी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 50 वर्ष तय की गई है, जबकि वैज्ञानिक सी के लिए आयुसीमा 40 वर्ष है।
पढ़ें :- NIACL Recruitment: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कई पद पर निकली भर्ती, ये डिग्री वाले लास्ट डेट से पहले करें अप्लाई
वेतन
- वैज्ञानिक एफ पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 13 ए के मुताबिक 1,31,100 रुपये का वेतन मिलेगा।
- वैज्ञानिक ई पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 10 के मुताबिक मूल वेतन 1,23,100 रुपये मिलेगा।
- वैज्ञानिक डी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 7 के मुताबिक मूल वेतन 78,800 रुपये मिलेगा।
- वैज्ञानिक सी पदों पर चयनित उम्मीदवारों का मूल वेतन लेवल 3 के मुताबिक 67,700 रुपये मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर करियर पर क्लिक करें।
- अब साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें और विज्ञापन संख्या 147 खोजें।
- अप्लाई लिंक पर क्लिक करें और रजिस्टर करें।
- लॉगइन करें और फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
- डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।