Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Dream Girl 2 Trailer out: कॉमेडी ड्रामा से भरपूर है आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2

Dream Girl 2 Trailer out: कॉमेडी ड्रामा से भरपूर है आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2

By आराधना शर्मा 
Updated Date

बॉलीवुड फिल्म ड्रीम गर्ल, जो चार साल से भी कम समय पहले आई थी, बॉलीवुड द्वारा बनाए गए सभी रिकॉर्ड नहीं है। सिर्फ रु. 28 करोड़ के बिजनेस का जश्न मनाने वाली इस फिल्म ने अपने आखिरी दौर में 150 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन हासिल किया। फिलहाल आयुष्मान इसी सक्सेस फॉर्मूले के साथ ड्रीम गर्ल-2 लेकर आ रहे हैं।

पढ़ें :- Diljit Dosanjh Film Panjab 95: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म पंजाब 95 का टीजर इस दिन होगा रिलीज

पहले भाग का निर्देशन करने वाले राज शांडियाला ने दूसरे भाग का भी निर्देशन किया। फिलहाल इस फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। पहले ही जारी किए जा चुके पोस्टर और टीज़र ने गत्रा की फिल्म के लिए वीरतापूर्ण उम्मीदें पैदा कर दी हैं। हाल ही में फिल्म की टीम ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. पहले पार्ट में महिला की आवाज से हंसाने वाले आयुष्मान इस बार महिला के गेटअप के साथ आए हैं. आपातकालीन स्थिति में महिला को उठना पड़ता है।

ट्रेलर से साफ है कि उस गेट-अप को जारी रखते हुए पुरुषों के साथ खेलने का खेल एक अलग स्तर पर होने वाला है। ट्रेलर पहले फ्रेम से आखिरी फ्रेम तक बेहद मजेदार सफर है। महिला के गेटअप में आयुष्मान बिल्कुल जंच रहे हैं। खासकर मुरलीधरन की सिनेमैटोग्राफी अव्वल दर्जे की है। हितेश सोनिक का बैकग्राउंड म्यूजिक भी अच्छा है। ट्रेलर देखकर साफ है कि यह सीक्वल पहले पार्ट से ज्यादा मजेदार होगा।

पढ़ें :- Jailer 2 trailer released: Rajinikanth की फिल्म Jailer 2 का ट्रेलर जारी, धमाकेदार अंदाज में नजर आये सुपरस्टार
Advertisement