Dream Secret:Dream Secret : सावन को भगवान शिव का महीना कहा जाता है। इस पूरे माह में भगवान शिव परिवार की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को सावन माह में जलाभिषेक करने पर मनोकामना की पूर्ति होती है। मान्यता है कि शिव भक्तों को भगवान भोलेनाथ की भक्ति करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।स्वप्न शास्त्र के अनुसार सावन माह में शिव परिवार का स्वप्न देखने शुभ फल है। आइये जानते है स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सावन में शिव प्रतीकों को देखने का क्या फल होता है।
पढ़ें :- Dream Secret : स्वप्न में छिपे हैं भविष्य के रहस्य, अगर सपने में लाल साड़ी में दिखे महिला तो जानें इसका मतलब
सपने में शिवलिंग
सपने में शिवलिंग का नजर आना यह बताता है कि आपके बुरे दिन समाप्त होने वाले हैं। जीवन से जुड़ी सभी प्रकार की समस्या समाप्त होने वाली है।
सपने में शिवालय
सपने अगर आपको शिवालय नजर आ जाए तो इसका मतलब है आपकी मनोकामना भी पूर्ण होगी और आपकी सभी दिक्कतें भी दूर होंगी। साथ ही ये संतान सुख पाने का भी संकेत होता है।
सपने में त्रिशूल
भगवान शिव का त्रिशूल मनुष्य के जन्म, जीवन और मृत्यु से संबंधित संकेत देता है। अगर सपने में आपके त्रिशूल नजर आ जाए तो इसका मतलब है आपका बुरा समय खत्म होगा या किसी बीमारी से आपको मुक्ति मिलेगी।