नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में भारतीय टीम (Indian Team) की जर्सी पर अब BYJU’S का लोगो नहीं दिखेगा। बीसीसीआई (BCCI) ने नए स्पॉन्सर के तौर पर ड्रीम 11 (Dream11) के साथ करार किया है। इसी के साथ BYJU’S की छुट्टी हो गयी है। बीसीसीआई (BCCI) की ओर से इस मामले में जानकारी साझा की गयी है।
पढ़ें :- India Won U-19 Women's Asia Cup : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर
बीसीसीआई की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम (Indian Team) की जर्सी पर ड्रीम11 (Dream11) का लोगो जा सकेगा। अब फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफॉर्म कंपनी ड्रीम11 (Dream11) तीन साल की अवधि के लिए भारतीय टीम की प्रमुख स्पॉन्सर होगी।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि वह ड्रीम11 (Dream11) को बधाई देते हैं और बोर्ड में उनका स्वागत करते हैं। बीसीसीआई के आधिकारिक प्रायोजक से लेकर अब मुख्य प्रायोजक होने तक, बीसीसीआई-ड्रीम11 साझेदारी लगातार मजबूत होती जा रही है। उन्हें विश्वास है कि इस साझेदारी से हम और अधिक से अधिक फैंस से जुड़ सकेंगे।
NEWS : BCCI announces Dream11 as the new #TeamIndia Lead Sponsor. More Details
https://t.co/fsKM7sf5C8 पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
— BCCI (@BCCI) July 1, 2023
बीसीसीआई-ड्रीम11 के बीच करार
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ड्रीम11 ने 358 करोड़ रुपये में बीसीसीआई के प्रमुख प्रायोजक के अधिकार हासिल किए हैं। इससे पहले बीसीसीआई और एडिडास के बीच डील हुई थी। दोनों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले से पहले करार हुआ था। जिसके तहत अब एडिडास टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर है। एडिडास और बीसीसीआई के बीच अगले 5 सालों के लिए करार हुआ है। अब 2028 तक भारतीय टीम की जर्सी किट पर एडिडास स्पॉन्सर के तौर पर दिखेगा।