बगदाद: इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी के घर पर शनिवार को ड्रोन से हमले की खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार विस्फोटक से लदे ड्रोन के जरिए इराक के प्रधानमंत्री के घर को निशाना बनाया गया है। इराकी सेना ने प्रधानमंत्री मुस्तफा पर हुए अटैक को साजिश के तहत हत्या की कोशिश करार दिया है। उन्होंने जानकारी दी कि ड्रोन हमले में कदीमी बाल-बाल बच गए हैं और उन्हें किसी भी तरह की गंभीर चोटें नहीं आईं हैं।
पढ़ें :- यूनुस सरकार पाक खुफिया एजेंसी ISI की बनी कठपुतली, मेजर जिया का नाम मोस्ट वांटेड आतंकी लिस्ट से हटाया, मौत की सजा माफ
हमले की अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। ग्रीन जोन जहां पर सरकारी बिल्डिंग और विदेशी दूतावास स्थित हैं वहां के राजनयिक का कहना है कि हमने विस्फोट और गोलीबारी की आवाज सुनी थी।
इस हमले के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके लोगों शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके लिखा मैं हमेशा से इराक के लोगों के लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्ध था और आगे भी रहूंगा। इस तरह की मिसाइलें मुझे हतोत्साहित नहीं कर सकती हैं।