Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Drug case: नवाब मलिक ने शेयर किया समीर वानखेड़े का निकाहनामा, कैप्शन में लिखा, ‘फोटो ऑफ अ स्वीट कपल’

Drug case: नवाब मलिक ने शेयर किया समीर वानखेड़े का निकाहनामा, कैप्शन में लिखा, ‘फोटो ऑफ अ स्वीट कपल’

By शिव मौर्या 
Updated Date

Drug case: ड्रग्स केस मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) एनसीबी (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर लगातार हमले कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की निकाह की तस्वीर और निकाहनामा को सोशल मीडिया के जरिए जारी किया है। शादी की तस्वीर में वानखेड़े अपनी पहली पत्नी शबाना कुरैशी के साथ नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा

बता दें कि, बीते कई दिनों से समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर नवाब मलिका (Nawab Malik) लगातर हमले कर रहे हैं। वानखेड़े (Sameer Wankhede) के जाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठाने के बाद उन्होंने अब निकाह की तस्वीर और निकाहनाने की कॉपी जारी की है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है- ‘फोटो ऑफ अ स्वीट कपल’।

पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया

नवाब मलिक (Nawab Malik) ने अपने ट्वीट में कहा कि वो साफ कर देना चाहते हैं कि मैं समीर दाऊद वानखेड़े के जिस मुद्दे को उजागर कर रहा हूं, वह उसके धर्म का नहीं है। उन्होंने कहा कि, मैं उन धोखाधड़ी को सामने लाना चाहता हूं, जिनके द्वारा उन्होंने आईआरएस की नौकरी पाने के लिए जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है और एक योग्य अनुसूचित जाति के व्यक्ति को उसके भविष्य से वंचित किया।

नवाब मलिक (Nawab Malik) ने दावा किया समीर वानखेड़े का निकाह 2006 में एक मुस्लिम युवती के साथ हुआ था। उन्होंने ये बताया कि सात दिसंबर 2006 के दिन रात आठ बजे मुंबई के लोखंड वाला परिसर में समीर का निकाहा शबाना कुरैशी के साथ हुआ था।

पढ़ें :- सीएम योगी का 'बटेंगे तो कटेंगे' नारा महाराष्ट्र में अप्रासंगिक, बीजेपी  एमएलसी पंकजा मुंडे के बाद अब राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण ने किया विरोध

 

Advertisement