नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए केरल में सख्ती शुरू हो गयी है। केरल सरकार ने पूरे राज्य में दो दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। लिहाजा, अब केरल में 23 और 24 जुलाई को पूरे राज्य में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जायेगा।
पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा
इसके साथ ही कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की गयी है। वहीं, पिनराई विजयन सरकार ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हर दिन प्रदेश में तीन लााख सैंपल की जांच करने का लक्ष्य रखा जाए।
बता दें कि, कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होते ही लोगों ने लापरवाही शुरू कर दी। कोरोना को लेकर शुरू हुई लापरवाही के कारण प्रदेश में फिर से संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए केरल सरकार ने ये कदम उठाया है।