Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोेरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण इस राज्य में दो दिन का लगा संपूर्ण लॉकडाउन

कोेरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण इस राज्य में दो दिन का लगा संपूर्ण लॉकडाउन

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए केरल में सख्ती शुरू हो गयी है। केरल सरकार ने पूरे राज्य में दो दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। लिहाजा, अब केरल में 23 और 24 जुलाई को पूरे राज्य में सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जायेगा।

पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा

इसके साथ ही कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की गयी है। वहीं, पिनराई विजयन सरकार ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हर दिन प्रदेश में तीन लााख सैंपल की जांच करने का लक्ष्य रखा जाए।

बता दें कि, कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होते ही लोगों ने लापरवाही शुरू कर दी। कोरोना को लेकर शुरू हुई लापरवाही के कारण प्रदेश में फिर से संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। इसके साथ ही कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए केरल सरकार ने ये कदम उठाया है।

 

पढ़ें :- Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में दरार का संकेत,अजित पवार ने बनाई पीएम की रैली से दूरी
Advertisement