Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Dunki First Look: ‘Dunki’ का फर्स्ट लुक out, ग्रीन टी-शर्ट और कंधे पर बैग टांगे दिखे शाहरुख

Dunki First Look: ‘Dunki’ का फर्स्ट लुक out, ग्रीन टी-शर्ट और कंधे पर बैग टांगे दिखे शाहरुख

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Dunki First Look:  शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बीते वर्ष निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग पूरी कर ली थी। जो सऊदी अरब में चल रही थी। अब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म से उनका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।

पढ़ें :- Monalisa ने शॉर्ट ड्रेस में शेयर की बेहद हॉट फोटो, फैन दे दिए गजब रिएक्शन

आपको बता दें, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) , ग्रीन टी-शर्ट, फंकी वॉच और कंधे पर बैग टांगे दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही वह निर्देशक राजकुमार हिरानी (director Rajkumar Hirani) से बात कर रहे हैं। शाहरुख और राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ दिसंबर 2023 में रिलीज होगी।


रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म भारतीयों के गैर-कानूनी रूप से यूएस एवं कनाडा जाने की कहानी को हाइलाइट करेगी, जिसे डॉन्की फ्लाइट बोलते हैं। फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू भी लीड रोल में दिखाई देगी। हालांकि, तापसी का इस फिल्म से लुक अबतक सामने नहीं आया है।

Advertisement