Durga Prasad Yadav Jeevan Parichay: सपा के अभेद्य दुर्ग कहे जाने वाले आजमगढ़ सदर विधानसभा सीट से दुर्गा प्रसाद यादव के जीत का सिलसिला 1985 से लगातार जारी है। आठ बार से दुर्गा प्रसाद लगातार जीत हासिल कर विधानसभा पहुंच रहे हैं। सपा सरकार में दुर्गा प्रसाद यादव मंत्री भी रह चुके हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी अखिलेश मिश्र को 26 हजार वोटों से हराया था। कहा जाता है कि दुर्गा प्रसाद अपने विधानसभा के साथ ही आस-पास की विधानसभा में भी मजबूत पैठ बनाए हुए हैं, जिसके कारण वो लगातार जीत रहे हैं।
पढ़ें :- NAUTANWA:बचपन प्ले वे स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस पर्व
जीवन शैली…
सपा विधायक दुर्गा प्रसाद यादव का जन्म आजमगढ़ के आहोपट्टी गांव में 12 जनवरी, 1954 को हुआ था। इनके पिता का नाम स्व0 राम ध्यान यादव है। इन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की है। छात्र राजनीति में सक्रिय रहने के कारण 1985 में इन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसमें मिली जीत के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं।
राजीतिक इतिहास…
दुर्गा प्रसाद यादव ने सबसे पहले 1985 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इसमें जीत के बाद 1989 में जनता पार्टी में शामिल हो गए और इसी पार्टी से दो बार विधानसभा पहुंचे। वर्ष 1996 में समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की, जिसके बाद से आज तक इसी पार्टी से जुड़े हुए हैं और लगातार आजमगढ़ से चुनकर विधानसभा पहुंच रहे हैं। लगातार आठ बार अभी तक चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। अखिलेश यादव की सरकार में दुर्गा प्रसाद यादव मंत्री भी रहे थे।
ये है पूरा सफरनामा…
नाम — दुर्गा प्रसाद यादव
पिता — स्व0 राम ध्यान यादव
जन्म स्थान — ग्राम आहोपट्टी, आजमगढ़
जाति — पिछड़ी जाति (यादव)
शिक्षा — स्नातक
विवाह तिथि — 07 मई, 1983
पत्नी का नाम — सुमन यादव
सन्तान — तीन पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय — कृषि
राजनीतिक योगदान
1985, मार्च — नवीं विधानसभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
1986-1988 — सदस्य, अनुसूचित जातियों, जनजातियों तथा विमुक्त जातियों सम्बन्धी संयुक्त समिति
1989, नवम्बर — दसवीं विधानसभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित
1989-1990 — सदस्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति
1991, मई-जून — ग्यारहवीं विधानसभा के सदस्य तीसरी बार निर्वाचित
1996 सितम्बर-अक्टूबर — तेरहवीं विधानसभा के सदस्य चौथी बार निर्वाचित
2002, फरवरी — चौदहवीं विधानसभा के सदस्य पाचवीं बार निर्वाचित
2002-2003 — सदस्य, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति
2004-2007 — सभापति, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम समिति
2007, अप्रैल-मई — पन्द्रहवीं विधानसभा के सदस्य छठी बार निर्वाचित
2008-2010 — सदस्य, नियम समिति
2012, मार्च — सोलहवीं विधानसभा के सदस्य सातवीं बार निर्वाचित
2012-2017 — मंत्री, स्टाम्प, न्यायालय शुल्क पंजीयन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग(अखिलेश यादव मंत्रिमण्डल)
मार्च, 2017 — सत्रहवीं विधानसभा के सदस्य आठवीं बार निर्वाचित
पढ़ें :- Video-कुमार विश्वास पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, बोलीं-आपकी छोटी सोच बेनक़ाब हुई,'अगर आपके घर में एक बेटी हो तो...'
विशेष अभिरूचि — राजनीति, टी0वी0 देखना, खेलना एवं समाज सेवा।
विदेश यात्रा — यूरोप, नीदरलैण्ड, आस्ट्रिया, जर्मनी, नेपाल, सिंगापुर, ब्राजील
अन्य जानकारी
महासचिव, सामाजिक न्याय संस्था, ब्लॉक ओरा प्रमुख, विकास खण्ड, पल्हनी (दो वर्ष), सरंक्षक, विद्यालय संगठन, किसान मजदूर इण्टर कालेज, ओरा (वर्ष 1994 से), प्रबन्धक, आदर्श ग्रामीण उच्चतर मा0 विद्यालय, हमीरपुर सईदबारा (आजमगढ़) (1995 से), समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित जेल भरो आन्दोलन के अन्तर्गत जिला-कारागार आजमगढ़ में बंदी रहे।