Durva Ke Upay : छोटी पतली दूर्वा देखने में हरी कालीन लगती है। दूर्वा प्रकृति का श्रृंगार करती है। प्रथम पूज्य देवता भगवान श्रीगणेश को सर्वाधिक प्रिय दूर्वा अर्पित की जाती है। पौराणिक ग्रंथों में वर्णित है कि भगवान श्री गणेश महाराज को जो भक्त दुर्वा का भोग लगाता है उसकी समस्त मनोकामना पूर्ण हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र में दूर्वा के टोटके बताये गए है। ये टोटके अचूक होते है।
पढ़ें :- Astro Tips : धन की समस्याओं को दूर करने के लिए जरूर करें ये उपाय , मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी
ज्योतिष शास्त्र में दुर्वा के एक अचूक प्रयोग के बारे में बताया गया है। खोया हुआ कीमती सामन दुर्वा का उपयोग करने से मिल जाता है। अगर आपकी कोई कीमती चीज खो गई है तो मां दुर्गा के मंदिर में 2 नारियल चढ़ाएं और बटुक भैरव के मंत्र का जाप करें। देवी दुर्गा और बाबा भैरव को खोए सामान की प्राप्ति की कामना करें। मान्यता है इससे जल्द आपकी चीज मिल जाएगी।
दुर्वा के टोटके
1. बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा कर उन्हें दूर्वा अर्पित करें। दूर्वा को उनके मस्तक पर चढ़ाएं अथवा उनके पैरों में रख दें।
2. घर में एक मिट्टी का गमला लेकर आए, उसमें दूर्वा लगाएं। इस दूर्वा को प्रतिदिन पानी दें और इसकी देखभाल करें।
पढ़ें :- Astro Tips : गाय को इस तरह खिलाएं गुड़ , दूर होगी धन की समस्या
3. शास्त्रों में बताया है कि जब कोई कीमती सामान गुम हो जाते तो एक सफेद रंग के रुमाल के बीच सिक्का रख लें और उसके चारों कोनों में गांठ लगा दें। अब उस वस्तु को पाने की कामना करें। ये उपाय आपको कामयाबी दिलाता है।
4. कुंडली में राहु अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति से कोई आवश्यक चीज खो जाती है। ऐसे में अगर कोई कीमती सामान गायब हो गया है तो दूर्वा की गांठ बांध कर खोई वस्तु पाने की कामना करें।