Dutee Chand Banned: डोपिंग के चलते भारतीय एथलीट दुती चंद (Indian Athlete Dutee Chand) पर 4 साल का प्रतिबंध लगाया है। महिला एथलीट दुती का टेस्ट हुआ था, इसमें सिलेक्टिव एंड्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलेटर (SARMs) पाया गया था। दुती पर लगा चार साल का बैन जनवरी 2023 से माना जाएगा।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेशनल एंडी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) के अधिकारियों ने पिछले साल चंद दुती का सैंपल लिया था। उनके पहले सैंपल में एंडाराइन, ऑस्ट्राइन और लिंगनड्रोल पाया गया है, जबकि दूसरे सैंपल में एंडाराइन और ऑस्ट्राइन मिला। वहीं, बी सैंपल टेस्ट के लिए दुती के पास 7 दिनों का वक्त मिला था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। दुती को नाडा ने इस साल जनवरी में सस्पेंड कर दिया था। जिसके चलते वह सभी प्रतियोगिताओं से बाहर चल रही थीं और वह नेशनल कैम्प का भी हिस्सा नहीं हैं। दुती का 5 दिसंबर 2022 को भुवनेश्वर में टेस्ट लिया गया था।
बता दें कि इससे पहले एशियन चैंपियंशिप 2013 (Asian Championship 2013) में पुणे में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन्होंने साउथ एशियन गेम्स 2016 में सिल्वर मेडल जीता था। वे 2017 में भुवनेश्वर में भी ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं। यह 100 मीटर रेस के लिए मिला था। इसके साथ-साथ 200 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। दुती ने एशियन गेम्स 2018 में 100 मीटर और 200 मीटर में दो गोल्ड मेडल जीते थे। उन्होंने साल 2021 में ग्रां प्री में 100 मीटर रेस को 11.17 सेकेंड में पूरा कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। दुती कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर चुकी हैं।