E Scooters Yulu Wynn Launched : भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी फर्मों में से एक युलु ने भारतीय बाजार में अपने युलु व्यान इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है। यह 2 कलर ऑप्शन स्कारलेट रेड और मूनलाइट व्हाइट में मिलेगा। इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, ओटीए अपडेट, रिमोट व्हीकल एक्सेस समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे।Yulu Wynn 55,555 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर बाजार में उपलब्ध है। नए स्कूटर के लिए बुकिंग अमाउंट महज 999 रुपये रखा गया है जो कि फुल रिफंडेबल भी है। कंपनी ने आगे घोषणा की है कि नए ई-स्कूटर की डिलीवरी इस साल मई के मध्य से शुरू होगी। । इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है।
पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी
इसमें कीलेस एक्सेस और इंस्टेंट फैमिली शेयरिंग फीचर्स हैं। इसमें स्वैपेबल बैटरी पैक दी गई है। अभी यह स्कूटर बेंगलुरु में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी मिलेगा। कंपनी के अनुसार Yulu Wynn लास्ट-माइल मोबिलिटी ऑप्शन देगा।