Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पहले मूवी डेट पर बुलाती थी फिर लूट कर हो जाती थी चंपत, ऐसे पकड़े गए लखनऊ के बंटी बबली

पहले मूवी डेट पर बुलाती थी फिर लूट कर हो जाती थी चंपत, ऐसे पकड़े गए लखनऊ के बंटी बबली

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

राजधानी लखनऊ  में पुलिस ने एक बंटी और बबली को गिरफ्तार किया है। महिला पहले पीड़ितों को फुसला कर  फिल्म देखने के बहाने बुलाती थी। उसके बाद नशीला पदार्थ पिलाकर लूट कर फरार हो जाती थी।

पढ़ें :- Lucknow News: स्कूटी सवार युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये कपल पीड़ित का कीमती सामान लूटने के बाद उन्हें हॉल में बेहोश छोड़कर वहां से भाग जाते थे।  25 वर्षीय अंकिता कटारिया और उसके 35 वर्षीय पति अमित कुमार ने कहा कि वे एक यूट्यूब वीडियो देखकर प्रेरित हुए और ये काम करने लगे।

पहले अंकिता फेसबुक पर एक व्यक्ति  से दोस्ती करती थी।  फिर, वह उससे पॉश गोमती नगर शॉपिंग मॉल में मूवी डेट के लिए बुलाती थी। फिल्म के दौरान युगल उस व्यक्ति को नशीली दवा मिलाकर उसे बेहोश कर देता था । व्यक्ति के बेहोश होते ही उसके पैसेे, चेन, अंगूठी और कीमती सामान लेकर भाग जाते थे।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) हृदेश कुमार ने मीडिया को बताया कि दो व्यक्तियों द्वारा इस तरह के दो मामले दर्ज किए गए थे।  शॉपिंग मॉल के सीसीटीवी फुटेज और निगरानी की सहायता से महिला को पकड़ा  गया।

दोनो पति पत्नी को लखनऊ के  गोमती नगर में अंबेडकर चौराहे से तीन लाख रुपये के कीमती सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी पिछले दो साल से ऐसा कर रहे हैं।

पढ़ें :- चार्जशीट में सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा का नाम नहीं होना साबित करता है ऐसे लोगों को राज्य सरकार का संरक्षण : मायावती

कीमती सामान बेचने में महिला का पति उसकी मदद करता था। डीसीपी ने कहा कि उनके खिलाफ गोमती नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की कई धाराओं के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और अन्य थानों में भी इसी तरह के मामलों की जांच की जा रही है। वहीं जांच में सामने आया कि यह कपल यूट्यूब वीडियो से प्रेरित होकर यह काम कर रहे थे और आगे भी ऐसे ही कई घटनाओं को अंजाम देने वाले थे।

Advertisement