Earthquake: लेह-लद्दाख और जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप के झटके के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए। लेह-लद्दाख में रात 2.16 मिनट पर और जम्मू कश्मीर के कटरा में तड़के 3.50 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप की तीव्रता 4.1 रही। इससे पहले लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। रिक्टर पैमाने पर लद्दाख में आए भूकंप की तीव्रता 4.5 रही जबकि जम्मू-कश्मीर में आए भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर में 5.2 तीव्रता से आया भूकंप, अफगानिस्तान था केंद्र, लोगों में फैली दहशत
जानकारी के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शनिवार देर रात को हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही। भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा में 18 किलोमीटर जमीन के अंदर रहा। फिलहाल की कहीं से किसी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।