Japan Earthquake: जापान में रविवार को दो बार तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोनों बार भूकंप की तीव्रता पांच से अधिक मापी गयी। इस दौरान लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
पढ़ें :- BJP के लोग कभी नेहरू जी की ऊंचाई नहीं छू सकते, नीचे हैं-नीचे ही रहिए...राज्यसभा में बोले खरगे
रिपोर्ट के अनुसार, जापान में शनिवार की रात 12 बजकर 24 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। इसका केंद्र जापान से 19 किलोमीटर (12 मील) दूर पूर्व में स्थित था और रिएक्टर स्केल इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। इसके बाद भूकंप के झटके दूसरी बार रविवार की सुबह 5 बजकर 12 मिनट महसूस किए गए। जिसका केंद्र जापान के समुद्र तट से 52 किलोमीटर (32 मील) दूर कागोशिमा में नाज़े से 73 किलोमीटर (45 मील) उत्तर-पूर्व में पूर्वी चीन सागर में 39 किलोमीटर की उथली गहराई में था। जिसकी तीव्रता 5.9 मापी गई।
On Sunday afternoon a significant M5.2 AFTERSHOCK struck in the East China Sea near Naze (Japan). #Earthquake #Japan #地震 #Naze
Read what we know now:https://t.co/dLx7O1TKVJ
— EarthquakeList.org (@earthquake_list) March 9, 2025
पढ़ें :- योगी सरकार ने यूपी परिवहन निगम के ड्राइवर-कंडक्टरों का बढ़ाया वेतन, आदेश जारी
दोबारा आए भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत छा गई और लोग काफी देर तक घरों से बाहर रहे। जापान में आए भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।