Pakistan-Afghanistan Earthquake : पाकिस्तान में गुरुवार को भूकंप के तेज झटके से धरती कांप उठी हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप गुरुवार देर रात 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया, ये काफी अतिसंवेदनशील है।
बुधवार को पेशावर के निवासियों को भूकंप ने झकझोर के रख दिया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमानें पर 4.7 मापी गई है।
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
211 किलोमीटर की गहाई पर आया भूकंप
जियो न्यूज के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला थी। भूकंप पर्वत श्रृंख्ला के 211 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। किसी नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।