Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Masala Jeera Drink बनाने की आसान विधि, जोने पूरी प्रोसेस

Masala Jeera Drink बनाने की आसान विधि, जोने पूरी प्रोसेस

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Summer Drink Recipe: गर्मी के मौसम में ठंडा खाने से ज्यादा पीने का मन करता है। कितनी भी कोशिश कर लें गर्मियों में ठंडी ड्रिंक जो प्यास बूझा सकती है वो नॉर्मल या गर्म पानी काम नहीं कर सकता है। जीरा ड्रिंक टाई कर सकते हैं। इसे आप मेहमानों के आने पर भी सर्व कर सकते हैं।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य

Masala Jeera Drink Ingredients in Hindi

Masala Jeera Drink Recipe in Hindi

सबसे पहले गैस पर एक पैन रखना होगा, जिसमें जीरा को भून लें। इसके अलावा काली मिर्च और लौंग को भी डालकर भून लें। अब पानी, चीनी और अदरक को भी डालकर पका लें।

दूसरी तरफ आपने जो जीरा भूनकर निकाला था उसमें सफेद नमक, काला नमक, चाट मसाला, थोड़ी चीनी, लाल मिर्च पाउडर को डालकर दरदरा पीस लें। एक गिलास में पैन में तैयार किया गया पानी छान लें। इसे एक गिलास में डालें और उसमें नींबू के साथ तैयार जीरा मसाला डालें।

Advertisement