Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. दही में डालकर खाये यें चीज दिनभर रहेंगे मस्त,बॉडी रहेगी चुस्त और स्लिम

दही में डालकर खाये यें चीज दिनभर रहेंगे मस्त,बॉडी रहेगी चुस्त और स्लिम

By संतोष सिंह 
Updated Date

Health Tips : दही को सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दही का सेवन कर आप अपनी वेट लॉस जर्नी को भी आसान बना सकते हैं? इसके अलावा आप कई बीमारियों से मुक्त भी हो जायेंगे। आइए आज हम आपको इस दही के पोषक तत्वों को और अधिक बढ़ाने के बारे में नेचुरल चीजों की जानकारी देते हैं। जिन्हें दही के साथ मिला कर करके बढ़ते हुए वजन पर काफी हद तक काबू पा सकते हैं।

पढ़ें :- वायु प्रदूषण पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, एयर क्वालिटी को बताया देशव्यापी संकट

दही शक्कर या गुड़

आपको बता दें कि दहीं में अगर नमक डाल कर खायेंगे तो दही में सारे पोषक तत्व नष्ट हो जायेंगे जिससे दही फायदा कम नुकसान ज्यादा करेगा। वहीं अगर आप दहीं में चीनी या फिर गुड़ मिला कर खायेंगे तो शरीर को बहुत फायदा करेगा। पेट के लिए बहुत लाभदायक रहेगा।

दही काली मिर्च
अगर आप अपनी बॉडी हिट-फिट रखनी है तो आप दही में काली मिर्च को मिला करके खाएं आपको फायदा हो सकता है। बता दें कि कैलोरी को तेजी से बर्न करने के लिए आप इस तरह से दही का इस्तेमाल करें तो आप स्लिम होने लगेंगे।

दही जीरा
दही में भुना हुआ जीरा मिक्स करके खाने से शरीर को बहुत ही फायदा होता है। आपको बता दें कि जीरा से दही का स्वाद ही नहीं बढ़ता सेहत भी बनती है।

पढ़ें :- Video- वो 15 का और मैं 63 की... सीमा आनंद के खुलासे से सोशल मीडिया पर बरपा हंगामा,बोलीं- अट्रैक्शन को सिर्फ उम्र के चश्मे से देखना बड़ी गलतफहमी
Advertisement