Ecuador oil refinery huge fire : इक्वाडोर की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी में उस समय उत्पादन रोक दिया गया जब अचानक रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। इस दौरान संयंत्र से धुएं का बड़ा गुबार निकलते देखा गया। खबरों के अनुसार,रिफाइनरी के फ्यूल टैंक में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद आसपास के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल, अब क्रिकेटरों ने किया विद्रोह, BPL का बॉयकाट, BCB डायरेक्टर नज़मुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग
सरकारी तेल कंपनी पेट्रो इक्वाडोर ने कहा कि एस्मेराल्डास प्रांत (Esmeraldas Province) में स्थित संयंत्र रोजाना करीब 1,10,000 बैरल रिफाइन कर सकता है। यहां पर कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर उत्पादन को रोक दिया गया है। कंपनी ने बताया कि आग में कोई घायल नहीं हुआ। पांच लोग धुएं के कारण मामूली रूप से प्रभावित हुए हैं, जिन्हें चिकित्सा सहायता दी गई है। सैनिकों और रिफाइनरी स्टॉफ द्वारा घेरे गए स्थल से श्रमिकों को निकाला गया है।
आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि ऊर्जा मंत्री इनेस मंजानो ने एक्स पर एक पोस्ट में स्थिति को नियंत्रण में बताया है। बावजूद इसके स्थानीय लोगों की चिंता कम नहीं हुई है।