Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की साली पर ED की कार्यवाही, विदेश जाने से रोका

TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की साली पर ED की कार्यवाही, विदेश जाने से रोका

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली. कोयला तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की साली मेनका पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ED ने कोलकाता हवाईअड्डे पर उन्हें रोक दिया और कोयला तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच में शामिल होने के लिए समन सौंप दिया.
बताया जा रहा है कि, मेनका रात 9 बजे बैंकाक के उड़ान भरने वाली थी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो संघीय जांच एजेंसी द्वारा मेनका के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) के आधार पर आव्रजन मंजूरी से वंचित कर दिया गया.
इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सूचित किया गया जिसके बाद वे हवाईअड्डे पहुंचे, उनसे पूछताछ की और यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक मेनका रात करीब 7.45 बजे हवाई अड्डे पर पहुंचीं थी और नौ बजकर 10 मिनट पर उनकी फ्लाइट थी। लेकिन जैसे ही सुरक्षा कैमरे में मेनका की तस्वीर कैद होने के बाद सिक्योरिटी अलार्म बजने लगा.
इसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और एयरपोर्ट अधिकारियों की टीम ने उन्हें घेरे में ले लिया और एक कमरे में बैठा दिया.
पढ़ें :- महराजगंज में चौधरियों में 'चौधरी' बनने की लड़ाई,6 बार के सांसद पंकज चौधरी के सामने कांग्रेस की चुनौती
Advertisement