Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. ईडी ने चीनी कंपनी Xiaomi पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 5 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

ईडी ने चीनी कंपनी Xiaomi पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 5 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) पर शिकंजा कसा है। फेमा के तहत ईडी ने शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Xiaomi India) के 5,551 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। जांच एजेंसी ने कहा कि पैसा चीनी स्मार्टफोन दिग्गज के बैंक खातों में था और इसे सीज किया गया है।

पढ़ें :- सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे इसे प्रदेश के सभी जनपदों में सुचारु रूप से सम्पन्न कराया जाए: सीएम योगी

मीडिया रिपेार्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में सामने आया कि एजेंसी ने जांच के तहत शाओमी कॉर्पोरेशन के एक पूर्व भारतीय प्रमुख को यह निर्धारित करने क लिए बुलाया था कि क्या कंपनी की व्यावसायिक प्रथाएं भारतीय विदेशी मुद्रा कानूनों के अनुरूप हैं। उधर, ईडी पिछले दो महीने से ज्यादा समय से इसकी जांच कर रही थी। इस संबंध में एजेंसी ने भारत के पूर्व प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन को तलब किया था।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस कार्रवाई के बाद कंपनी ने कहा कि वो सभी भारतीय कानूनों का पालन करती है और ‘सभी नियमों का पूरी तरह से अनुपालन’ करती है। हम अधिकारियों के साथ उनकी चल रही जांच में सहयोग कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके पास सभी आवश्यक जानकारी है।

Advertisement