Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. शराब घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से महाराष्ट्र तक कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी

शराब घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली से महाराष्ट्र तक कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को ईडी ने एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र में ईडी ने छापेमारी की है। ईडी की छापेमारी के बाद सियासी हलचल एक बार फिर बढ़ गई है।

पढ़ें :- महराजगंज में चौधरियों में 'चौधरी' बनने की लड़ाई,6 बार के सांसद पंकज चौधरी के सामने कांग्रेस की चुनौती

भाजपा इसको लेकर आम आदमी पार्टी पर हललावर है। सोमवार को भाजपा ने एक वीडियो जारी करते हुए उसे स्टिंग ऑपरेशन बताया था। इस वीडियो के जरिए भाजपा ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर घोटाले करने का आरोप लगाया था। इसको लेकर सीबीआई पहले ही मनीष सिसोदिया के घर व बैंक लॉकर की तलाशी ले चुकी है। अब इस मामले में ईडी ने कार्रवाई की है।

ईडी ने सीबीआई से मामले से जुड़े दस्तावेज मांगे थे। बताया जा रहा है कि ईडी कथित शराब घोटाले में आबकारी नीति में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पांच राज्यों की 30 लोकेशन पर तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों के अनुसार, यह छापेमारी मामले में नामजद लोगों पर की जा रही है। इसमें मनीष सिसोदिया या अन्य किसी सरकारी कर्मचारी से जुडे परिसरों में ईडी के अधिकारी नहीं पहुंचे हैं।

Advertisement