Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बीजेपी के राज में पढ़े-लिखे युवा सड़क किनारे पकौड़े बेचने को मजबूर : मायावती

बीजेपी के राज में पढ़े-लिखे युवा सड़क किनारे पकौड़े बेचने को मजबूर : मायावती

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बीएसपी आक्रामक बयानबाजी शुरू कर दी है। प्रदेश की राजनीति एक बार फिर से बीएसपी अध्यक्ष मायावती योगी सरकार पर काफी हमलावर हैं। वह किसी न किसी मुद्दे को लेकर सरकार के साथ साथ दूसरी पर्टियों को घेरने की कोशिश में लगी हुई हैं। मायावती ने अब बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है। उनका कहना है कि नौजवानों के पास नौकरी नहीं है। इसके लिए बीजेपी के साथ कांग्रेस भी इसके लिए जिम्मेदार है।

पढ़ें :- NAUTANWA:बचपन प्ले वे स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस पर्व

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी और पूरे देशभर में करोड़ों युवा और शिक्षित बेरोजगार लोग सड़क किनारे पकौड़े बेचने और अपने जीवन यापन के लिए मजदूरी करने को भी मजबूर हैं। मायावती ने कहा कि बेरोजगार नौजवानों के मां-बाप और परिवारों की व्यथा को वह आसानी से समझ सकती हैं। जो दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण और अति-चिंताजनक है।

पढ़ें :- Video-कुमार विश्वास पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, बोलीं-आपकी छोटी सोच बेनक़ाब हुई,'अगर आपके घर में एक बेटी हो तो...'

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि देश में नौजवानों के लिए ऐसी भयावह स्थिति पैदा करने के लिए बीएसपी केंद्र की बीजेपी सरकारके साथ ही कांग्रेस को भी बराबर जिम्मेदार मानती है। कांग्रेस ने राज्य में लंबे अरसे तक एकछत्र राज किया। मायावती ने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकलापों की वजह से ही केंद्र और यूपी की सत्ता से बाहर हो गई।

मायावती ने हमला बोलते हुए कहा कि अगर बीजेपी भी कांग्रेस पार्टी के नक्शेकदम पर ही चलती रही, तो फिर इस पार्टी की भी वही दुर्दशा होगी जो कांग्रेस की हो चुकी है। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी को गंभीरता से विचार करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी को जरूर सोचना चाहिए कि उनकी ऐसी नीतियों और कार्यकलापों से न तो जनकल्याण और न ही देश की आत्मनिर्भरता संभव हो पा रही है।

पढ़ें :- अनुराग ठाकुर, बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई, AAP के खिलाफ भाजपा ने जारी किया 'आरोप पत्र'
Advertisement