Egypt Red Sea boat sinks : मिस्र के लाल सागर में उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब एक पर्यटक नाव डूब गई। खबरों के अनुसार, नाव डूबने के बाद से चार स्थानीय निवासी और 12 विदेशी नागरिक लापता हैं। प्रांत के गवर्नर अमर हनफी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर कहा कि कुल 28 लोगों को बचा लिया गया है और लापता लोगों की तलाशी की जा रही है।
पढ़ें :- Earthquake In Japan : जापान में शक्तिशाली भूकंप के बाद चेतावनी जारी , लगातार तेज आफ्टरशॉक्स से दहशत में लोग
लाल सागर में दक्षिण-पूर्वी मिस्र के तटीय शहर मार्सा आलम के उत्तरी तट पर एक सफारी नाव डूब गई थी। उन्होंने बताया कि नाव में 44 यात्री सवार थे, जिनमें 13 मिस्र के नागरिक और जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका, पोलैंड, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, चीन, स्लोवाकिया, स्पेन और आयरलैंड के 31 नागरिक थे।