Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Eid al-Adha 2023 in UP : बकरीद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, CCTV और ड्रोन कैमरों से रहेगी उपद्रवी तत्वों पर नजर

Eid al-Adha 2023 in UP : बकरीद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, CCTV और ड्रोन कैमरों से रहेगी उपद्रवी तत्वों पर नजर

By संतोष सिंह 
Updated Date

Eid al-Adha 2023 : यूपी (UP) में ईद-उल-जुहा (Eid al-Adha ) पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी की गई है। नमाज स्थलों के आस-पास और संवेदनशील स्थानों पर हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरों (Drone Cameras) के माध्यम से भी उपद्रवी तत्वों पर निगरानी रखी जाएगी। पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) स्तर से पीएसी (PAC) की 238, एसडीआरएफ (SDRF)की 3, सीएपीएफ (CAPF) की 7 कंपनियों की तैनाती की गई है।

पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी

बॉडी वार्न कैमरों से लैस जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। त्योहार को शांतिपूर्व संपन्न कराने के लिए सादे लिबास में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती रहेगी। कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (Law and Order Prashant Kumar) ने बताया कि असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए 7,570 अंडर ट्रेनिंग उपनिरीक्षकों को तैनात किया गया है।सभी जनपदों में क्यूआरटी टीमों को दंगा नियंत्रण उपकरणों, लाठी, हेलमेट, बाडी प्रोटेक्टर, केन शील्ड, टियर गैस गन, एंटी रायट गन, वाटर कैनन और वज्र वाहन के साथ चिह्नित जगहों पर फ्लैग मार्च कराया जा रहा है।

अफवाहों से निपटने की भी खास तैयारी की गई है। सूचना तंत्र और सोशल मीडिया सेल को सक्रिय रहने की हिदायत दी गई है। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर सतर्कता बरती जा रही है। उत्तर प्रदेश 112 के 4,800 दोपहिया-चारपहिया पीआरवी वाहनों से सघन पेट्रोलिंग कराई जा रही है। आकस्मिक परिस्थिति, दंगा और बलवा से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने को कहा गया है।

पीएसी, एसडीआरएफ और सीएपीएफ की कंपनियों की तैनाती

पढ़ें :- लखनऊ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, छात्रा को अगवा करने वाले बदमाश लियाकत अली गोली लगने से घायल
Advertisement