Ekadashi Tips : हिंदू धर्म में व्रत- उपवास की श्रृंखला में एकादशी व्रत की विशेष महिमा है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार,एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। हिन्दू पंचांग के अनुसार एक वर्ष में कुल 24 एकादशी होती हैं। भगवान श्रीहरि की विशेष कृपा पाने के लिए युगों युगों से एकादशी व्रत का पालन करने की परंपरा चली आ रही है। भक्तगण् क्षमता के अनुसार इस व्रत निर्जल भी रहते है।एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पंचामृत से अभिषेक करने और तुलसी पत्र अर्पित करने से भगवान श्रीहरि जल्द कृपा करते है।
पढ़ें :- 29 नवम्बर 2024 का राशिफल: आज नौकरी में तरक्की के बन रहे हैं योग, जानिए किस राशि पर बरसेगी कृपा
1.मान्यता है कि एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजन और व्रत करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। शास्त्रों के नियमानुसार एकादशी के दिन चावल खाना भी वर्जित माना गया है।
2.धार्मिक कथाओं के अनुसार जो लोग एकादशी के दिन चावल खाते है उन्हें अगले जन्म में रेंगने वाले जीव की योनि में जन्म मिलता है। ऐसा भी माना जाता है कि एकादशी के दिन चावल खाना अखाद्य पदार्थ खाने के बराबर माना जाता है जिससे मनुष्य को बुरा फल मिलता है।
3.जल पर चंद्रमा का प्रभाव अधिक पड़ता है। चावल खाने से शरीर में जल की मात्रा बढ़ती है इससे मन विचलित और चंचल होता है। मन के चंचल होने से व्रत के नियमों का पालन करने में बाधा आती है। इसलिए एकादशी के दिन चावल से बनी चीजें खाना वर्जित कहा गया है।