Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सत्ता में रहने के लिए राज्य सरकारों के लिए महत्वपूर्ण होता है चुनावी विज्ञापन, एसबीआई रिपोर्ट में हुआ खुलासा

सत्ता में रहने के लिए राज्य सरकारों के लिए महत्वपूर्ण होता है चुनावी विज्ञापन, एसबीआई रिपोर्ट में हुआ खुलासा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। चुनाव के दौरान प्रचार और विज्ञापन पर किए जाने वाला खर्च राज्य सरकारों को सत्ता में बनाए रखने में महत्वपूर्ण होता है। शुक्रवार को एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने एक रिपोर्ट जारी कर ये बाते कहीं है। दरअसल, एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने ये रिपोर्ट पिछले 23 राज्यों के चुनावों के विश्लेषण के आधार पर किया है।

पढ़ें :- UP News : दुष्कर्म मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत याचिका खारिज

इसमें ये बताया गया है कि जिन राज्यों में चुनाव के दौरान कम प्रचार किया गया वो ज्यादातर चुनाव हार गईं। इसमें कहा गया है कि इन चुनावों में मतदान करने के लिए निकलने वाले मतदाताओं की संख्या, महिला मतदाता, जाति-आधारित मतदान, वर्तमान नेतृत्व, सत्ता-विरोधी लहर आदि जैसे अन्य कारक थे, लेकिन दस राज्यों में एक आम बात यह निकलती है कि जहां एक पुरानी पार्टी सत्ता बनाए रखने में सक्षम हुई, उसकी वजह चुनावी विज्ञापनों या विज्ञापन पर सार्वजनिक व्यय का बढ़ना था।

हाल में ही पश्चिम बंगाल और करेल में विधानसभा चुनाव सम्पन हुआ है। केरल और पश्चिम बंगाल ने चुनावी वर्ष में सूचना और प्रचार पर पूंजीगत व्यय में क्रमशः 47 प्रतिशत और 8 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई, जिसके कारण पिनाराई विजयन और ममता बनर्जी सत्ता में बनी रहीं। रिपोर्ट में इस बात उल्लेख किया गया है। वहीं, तमिलनाडु में राज्य सरकार द्वारा चुनावी वर्ष के विज्ञापन में मामूली दो प्रतिशत की वृद्धि के बाद सरकार में बदलाव देखा गया।

 

पढ़ें :- JMM और कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा-किसानों की आय बढ़ाने वाले नरेन्द्र मोदी जी की समर्थन करने वाली यहां लानी है सरकार
Advertisement