नई दिल्ली: शुक्रवार यानी आज शाम 4 बजे चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। आपको बता दें, इसमें पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। दरअसल, इस स कॉन्फ्रेंस से पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों की बैठक होगी।
पढ़ें :- कांग्रेस की तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह के 100 करोड़ लौटाए, सीएम ने दी जानकारी
इसमें चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सकता है। गृह मंत्रालय ने विधानसभा चुनाव में CRPF, BSF, ITBP, CISF और SSB की 250 कंपनियों को तैनात करने का निर्देश दिया है। 75 कंपनियों को स्टैंडबाई मोड में रखा जाएगा। जिस राज्य में उनकी जरूरत होगी, वहां उन्हें तैनात किया जाएगा। और केरल में 30 कंपनियां भेजी जा रहीं हैं।