Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली मे चुनावी जनसभा:संप्रदायिक ताकतों से लड़ना होगा-एजाज खान

सोनौली मे चुनावी जनसभा:संप्रदायिक ताकतों से लड़ना होगा-एजाज खान

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::आदर्श नगर पंचायत सोनौली के मंगरिया बाजार में शाम को समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित चेयरमैन पद के प्रत्याशी बैजू यादव के समर्थन मे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता एजाज खान ने कहा कि यहां विचारों की लड़ाई है। नौतनवा विधानसभा के सामंतवादी विचारधारा के लोग कभी मुसलमानों को हजम नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी नेता बैजू को लेकर अकेले निकले थे जो अब कारवां बन चुका है।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ.राजेश यादव ने कहा कि एक तरफ सोनौली का लाल बैजू यादव है वही दूसरी तरफ अंग्रेजो के दलाल। आप को अब चुनना है। जाति धर्म से ऊपर उठकर राजनीति करने वाले व्यक्ति को या अंग्रेजों के दलालों को।

सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के नेता राजू दुबे ने कहा कि सपा नेता बैजू यादव संगठन के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं ना की किसी व्यक्ति विशेष के।

सभा को बेचू प्रसाद, विक्रम यादव, रामाशीष यादव, बलराम यादव, गंगोत्री देवी सहित तमाम नेताओं ने अपने विचार प्रकट किया और समाजवादी पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी बैजू यादव को विजई बनाने की अपील किया।

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी
Advertisement