Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Elections 2023: पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, कांग्रेस ने कहा-नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत होगी

Elections 2023: पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, कांग्रेस ने कहा-नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत होगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

Elections 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों की तारीखों का आज एलान हो गया है। चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद यहां पर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का अहम बयान आया है। उन्होंने इन राज्यों में जीत का दावा किया है।

पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, ”5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ भाजपा और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मज़बूती के साथ जनता के पास जाएगी। जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी है।”

इसके साथ ही कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि, ”छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की घोषणा हो चुकी है। कांग्रेस पर जनता के विश्वास और समर्थन के बूते हम इन सभी राज्यों में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। ये किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं के अधिकारों की जीत होगी। नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत होगी। कांग्रेस की जीत होगी।”

पांच राज्यों में चुनावों का एलान
कब कहां वोटिंग?
मिजोरम- 7 नवंबर
छत्तीसगढ़- पहला चरण 7 नवंबर और दूसरा चरण 17 नवंबर को
मध्यप्रदेश- 17 नवंबर
राजस्थान- 23 नवंबर
तेलंगाना- 30 नवंबर
परिणाम- तीन दिसंबर

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यूपी व अन्य राज्यों में बुलडोजर का छाया आतंक अब जरूर समाप्त होगा: मायावती
Advertisement