Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Electric bike Ola Roadster X : Ola बाइक पर मिल रहा ₹10,000 का फायदा , जानें टॉप स्पीड और कीमत

Electric bike Ola Roadster X : Ola बाइक पर मिल रहा ₹10,000 का फायदा , जानें टॉप स्पीड और कीमत

By अनूप कुमार 
Updated Date

Electric bike Ola Roadster X : ओला की पहली इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। ओला ने अपनी बाइक की कीमत में 10 हजार रुपए की कटौती कर दी है। हालांकि, ये ऑफर इलेक्ट्रिक बाइक के पहले 5,000 खरीदारों के लिए रहेगा। ओला इस ऑफर के तहत तीन लाभ दे रही है, जिसमें बैटरी के लिए एक मुफ्त एक्सटेंड वारंटी, MoveOS+ की मुफ्त सदस्यता और टू-व्हीलर के साथ एक मुफ्त एसेंशियल केयर सर्विस शामिल है। इस आफर से बाइक की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है। ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप पर इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टेस्ट राइड ले सकते हैं।

पढ़ें :- Scorpio N facelift features :  स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक

ओला ने फरवरी में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Ola Roadster X को लॉन्च किया था और हाल ही में बाइक डिलीवरी शुरू की थी। रोडस्टर X का निर्माण ओला इलेक्ट्रिक की फ्यूचरफैक्ट्री में किया जा रहा है।

बैटरी
ओला की ये इलेक्ट्रिक बाइक तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है। तीनों मॉडल में अलग-अलग साइज की बैटरी है, जिसमें 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh का ऑप्शन है।
रेंज
हालांकि, बैटरी साइज कुछ भी हो, सभी वेरिएंट में एक ही 7 kW मिड-माउंटेड मोटर मिल जाती है। तीनों में मॉडल में बैटरी के हिसाब से 140 किमी, 196 किमी और 252 किमी की रेंज मिल जाती है।
टॉप स्पीड
ये इलेक्ट्रिक बाइक 3.1 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है। इसकी टॉप स्पीड 118 किमी/घंटा है।
कीमत
बाइक की कीमत करीब 1 लाख रुपये से शुरू होकर 1.4 लाख रुपए तक जाती है।

Advertisement