Electric Car Sales : इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने पिछले महीने में इलेक्ट्रिक कार बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक, जून में EVs की बिक्री सालाना आधार पर 13.51 फीसदी कम हुई हैं।
पढ़ें :- Ola Electric Store : ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे भारत में 4,000 स्टोर लॉन्च किए, यह विस्तार छोटे शहरों और तहसीलों तक फैला हुआ
ग्राहकों के बीच बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री जून माह में थोड़ी लड़खड़ा गई। पिछले साल इसी महीने में बिकीं 7,971 इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में यह संख्या पिछले महीने घटकर 6,894 रह गई। इसी साल मई में बेची गई 7,638 की तुलना में मासिक आधार पर 9.74 फीसदी कम हैं और अप्रैल (7,415) की बिक्री से भी कम है।
टाटा मोटर्स
इलेक्ट्रिक कार बिक्री की सूची में टाटा मोटर्स पिछले महीने 4,346 गाड़ियों की बिक्री के साथ 58.6 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर पहले पायदान पर रही है।
इसकी तुलना में कार निर्माता ने जून, 2023 में 5,485 और मई, 2024 में 5,083 EVs बेची थीं।
MG मोटर्स
नंबर 2 पर रही MG मोटर्स की बिक्री सालाना आधार पर 21.12 फीसदी बढ़कर 1,405 हो गई, जो जून, 2023 में 1,160 रही थी। पिछले महीने 446 इलेक्ट्रिक कार बेचकर महिंद्रा तीसरे नंबर पर थी।
सिट्रॉन की बिक्री लुढ़की
कार निर्माता सिट्रॉन 236 कार बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही है, जिसने पिछले साल इसी महीने 336 गाड़ियां बेची थीं। यह 29.76 फीसदी गिरावट दर्शाती है।
पढ़ें :- Triumph 2025 Speed Twin 900 : इस बाइक की कीमत 8.89 लाख है , जानें खसियत और फीचर्स
इस सूची में चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD पांचवें पायदान पर रही है, जो पिछले महीने 229 गाड़ियां बेचने में सफल रही है।
इसी प्रकार हुंडई (61), BMW (50), मर्सिडीज-बेंज और वोल्वो (41), किआ (15) और ऑडी (15) बिक्री में क्रमश: छठे, सातवें, आठवें और नौवें नंबर पर रही हैं।