लखनऊ। बिजली कर्मियों की बीते गुरुवार रात 10 बजे से शुरू हुई तीन दिवसीय प्रदेश व्यापी हड़ताल का यूपी की आम जनता पर असर पड़ना शुरू हो गया है। राजधानी लखनऊ में लगभग एक चौथाई हिस्से की उपभोक्ताओं की शुक्रवार तड़के बिजली गुल हो गई। इसके कारण लोगों को पानी संकट से भी रूबरू होना पड़ा।
पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी
बिजली संकट से पीड़ित उपभोक्ताओं ने एसडीओ और जेई को उनके सरकारी मोबाइल पर कॉल किया तो बंद पाए। यह बिजली संकट चिनहट , इंदिरा नगर, जानकीपुरम, विकासनगर, त्रिवेणी नगर ठाकुरगंज सहादतगंज ऐशबाग राजाजीपुरम आलमबाग कृष्णा नगर आदि में बरकरार है। यहां पर बिजली की आवाजाही जबरदस्त तरीके से बनी है।
सीतापुर रोड के उपभोक्ता राजेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह करीब 7:15 बजे अचानक बत्ती गुल हो गई । उपकेंद्र पर कॉल किया तो बताया गया की 33केवी लाइन में फाल्ट आ गया है जिसके कारण उपकेंद्र के करीब 8000 से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली बाधित हो गई है, जिसके चालू होने में समय लगेगा।
उपभोक्ता ने यह भी बताया कि यहां के एसडीओ जेई हड़ताल पर चले गए हैं। इसलिए बिजली संकट के समाधान में परेशानी हो रही है। इसी प्रकार निशातगंज की चौथी गली में रहने वाले विजय यादव ने बताया कि यहां की बड़े हिस्से में तड़के 6:00 से बिजली बंद हो गई है जो सुबह 10:00 बजे तक चालू नहीं हो सकी।
इसके कारण उपभोक्ताओं को पानी संकट से जूझना पड़ रहा है। उपकेंद्र पर पर शिकायत करने गए तो जवाब मिला जब कर्मचारी आएंगे तो बिजली चालू हो गई जाएगी इसके अतिरिक्त मुकरीमनगर के आरके जोशी ने बताया कि डालीगंज इक्का स्टैंड और लखनऊ विश्वविद्यालय उपकेंद्र से आपूर्ति होने वाली बिजली सुबह 7:00 से बंद हो गई है दोनों केंद्रों पर कई बार सूचना दे चुके मगर 9:00 बजे तक बिजली चालू नहीं हो सकी।
पढ़ें :- Tragic accident: बरेली में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत
बिना नहाय गए आफिस
बिजली ना होने के कारण सरकारी और गैर सरकारी कर्मियों को बिना नहाए ही कार्यालय जाना पड़ा वही पानी के लिए नलकूपों पर महिलाओं और बच्चों की पानी के लिए लाइन लगी है खासकर रामाधीन सिंह रोड गोकर्ण नाथ रोड बरौलिया मकारी नगर बाबूगंज पन्ना लाल रोड दीनदयाल नगर आदमी बिजली संकट बना हुआ है।
ट्रैक्टर की टक्कर से पोल टूटा, बत्ती गुल
बख्शी तालाब में गुरुवार की आधी रात को ट्रैक्टर की टक्कर से बिजली सप्लाई करने वाले पोल् लाइन टूट गई जिसके कारण रात 12:00 से अब तक बिजली बंद है जिससे करीब 10000 की आबादी प्रभावित है।