नई दिल्ली: सितारों से सजी महफिल में इस बार एमी अवार्ड्स (Emmy Awards 2021) धूमधाम के साथ सेलिब्रेट (celebrate) किया जा रहा है। पिछले साल एमी अवार्ड्स (Emmy Awards ) का आयोजन वर्चुअली (Organizing Virtually)किया गया था। ये इवेंट लॉस एंजेलिस (Los Angeles) में 19 सितंबर की शाम (भारत के समय के हिसाब से 20 सितंबर की सुबह) हुआ। इस बार एप्पल टीवी प्लस शो (apple tv plus shows) टेड लास्सो को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन (Nomination) मिले थे। टेड लास्सो (Ted Lasso) को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट (Nominate) किया गया था और इस साल के इवेंट में इस शो ने कमाल कर दिखाया है। अब तक इस शो ने कई कैटेगरी (Category) में जीत हासिल कर ली है।
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट
वहीं ‘द क्राउन’ (The Crown) और ‘हैक्स’ (Hacks) भी इस रेस में शानदार परफॉर्म (perform) कर रहे हैं। अब तक की जो विनर्स की लिस्ट आई है उसमें इन तीनों का नाम शामिल है। कॉमेडी में लीड एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीन स्मार्ट (Jean smart) अपने नाम कर चुकी हैं और लीड एक्टर कॉमेडी का अवॉर्ड जेसन सुडेकिस (Jason Sudeikis)को मिला है।
एमी अवार्ड्स 2021 की विनर लिस्ट
आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज: The Crown
आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज: Ted Lasso
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
आउटस्टैंडिंग वैरायटी टॉक शो: Last Week Tonight with John Oliver
आउटस्टैंडिंग लिमिटेड सीरीज: The Queen’s Gambit
आउटस्टैंडिंग एक्टर (कॉमेडी): Jason Sudeikis – Ted Lasso
आउटस्टैंडिंग एक्टर(ड्रामा): Josh O’Connor
आउटस्टैंडिंग एक्टर- लिमिटेड सीरीज और मूवी: Ewan McGregor -Halston
पढ़ें :- Aniruddhacharya ने सेलेब्स से पूछे शराब के फायदे, कृष्णा अभिषेक बोले - भगवान के पास...
आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस (कॉमेडी): Jean Smart – Hacks
आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस (ड्रामा): Olivia Colman – The Crown
आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस- लिमिटेड सीरीज और मूवी: Kate Winslet – Mare of Easttown
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर (कॉमेडी): Brett Goldstein – Ted Lasso
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर (ड्रामा): Tobias Menzies – The Crown
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर- लिमिटेड सीरीज और मूवी: Evan Peters – Mare of Easttown
पढ़ें :- Tiku Talsania को आया Heart Attack, गंभीर हालत में अस्पताल में हुए एडमिट
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस (कॉमेडी) : Hannah Waddingham (Ted Lasso)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस (ड्रामा): Gillian Anderson – The Crown
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लिमिटेड सीरीज और मूवी: Julianne Nicholson – Mare of Easttown
आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर(कॉमेडी): Lucia Aniello – Hacks
आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर (ड्रामा): Jessica Hobbs – The Crown
आउटस्टैंडिंग डायरेक्टर- लिमिटेड सीरीज, मूवी और ड्रामेटिक स्पेशल: Scott Frank – The Queen’s Gambit
आउटस्टैंडिंग राइटिंग (कॉमेडी): Lucia Aniello, Paul W Downs and Jen Statsky – Hacks
पढ़ें :- चिकनगुनिया से जूझ रही Samantha Ruth Prabhu जिम में पसीना बहाती आई नजर, देखें वीडियो
आउटस्टैंडिंग राइटिंग (ड्रामा): Peter Morgan – The Crown
आउटस्टैंडिंग राइटिंग- लिमिटेड सीरीज, मूवी और ड्रामेटिक स्पेशल: Michaela Coel -I May Destroy You