कहा जाता है कि अगर आपको धरती पर साक्षात ईश्वर को देखना हो तो मां को देख लीजिए। मां धरती पर ईश्वर का एक रूप है. जिसका अपने बच्चों के प्रति प्रेम किसी भी शब्द में बयां नहीं किया जा सकता है। अब चाहे वह इंसान हो या जानवर अपने बच्चों के लिए मां अपनी जान भी दे सकती है। इस बाद का सटीक उदाहरण देता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगाई मुलायम सिंह यादव की मूर्ति, BJP और साधु-संत नाराज
इस वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है। यही वजह है कि इस वीडियो ने लाखों यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने लोगों की आंखें नम कर दी हैं। इस वीडियो में एक हाथी का बच्चा गड्ढे में गिरा दिखाई दे रहा है, जिसे दूध पिलाने के चक्कर में मां भी गड्ढे में फंस गई है। ऐसे में हथिनी की सांसे थम जाती है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कि एक हाथी का बच्चा गड्ढे में गिर गया है। जब बहुत देर तक बच्चा बाहर नहीं निकल पाया तो उसकी मां अपना आधा शरीर गड्ढे में डालकर बच्चे को दूध पिलाने की कोशिश करती है, लेकिन गड्ढे में जाने के बाद मां भी वहीं फंस जाती है।
Baby elephant cries for his mom while people give her CPR — watch what happens when she wakes up
Little But Fierce by The Dodo द्वारा इस दिन पोस्ट की गई शुक्रवार, 5 मई 2023
पढ़ें :- 14 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में रखा कदम, 700 करोड़ की है मालिकिन, इनके आगे बॉलीवुड की हसीनाएं फेल
आधा शरीर अंदर जाने की वजह से हथिनी का मुंह अंदर चला जाता है, जिससे उसे सांस लेने में परेशानी होती है और धीरे-धीरे उसकी सांसे थम जाती हैं। इस दौरान बहुत सारे लोग हथिनी और उसके बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे है। हालांकि वीडियो के अंत में रेस्क्यू टीम ने हथिनी और उसके बच्चे को बाहर निकाल लिया, लेकिन हथिनी की सांसे बंद हो गई थी। ऐसे में रेस्क्यू टीम में हथिनी को सीपीआर देकर उसकी जान बचाने की कोशिश की। बहुत कोशिशों के बाद अचानक हथिनी की सांसे चलने लगी और वह वापस अपने पैरों पर खड़ी हो गई।