नई दिल्ली: इमरान हाशमी स्टारर गाना लुट गए आज रिलीज हो गया है। काफी दिनों से ये अभिनेता अपने इस गाने का प्रमोशन कर रहे थे और फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था। इस म्यूजिक वीडियो में इमरान हाशमी अपने प्यार के लिए किसी भी हद से गुजरते नज़र आ रहे हैं।
पढ़ें :- भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा का बोल्ड वीडियो देख लोग बोले- 'अब बस भी करो...'
आपको बता दें, इस वीडियो में ये कहानी दिखाई गई है कि बहुत कुछ कर गुजरने के बावजूद भी ये एक्टर अपने प्यार को बचाने में नाकामयाब रहते हैं। मेकर्स इस गाने को #LoveYouToDeath के साथ प्रमोट कर रहे हैं।
इस गाने में इमरान हाशमी के अपोजिट Yukti Thareja हैं। दोनों की केमेस्ट्री काफी जम रही है। गाने को राधिका राव और Vinay Sapru ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसे टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया गया है। इमरान की आवाज बने हैं जुबिन नौटियाल और इसके बोल Tanishk Bagchi ने लिखे हैं।