बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पीड़िया के जंगल में शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Naxalites) के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में आठ नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं जंगल मे मौजूद कई बड़े नक्सलियों को जवानों ने घेर रखा है। अभी भी रुक-रुक कर दोनों तरफ से मुठभेड़ चल रही है। घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों (Naxalites) के शव और हथियार बरामद किए गए हैं। तीन जिलों के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti Naxal Operation) पर हैं और 12 घंटे से लगातार मुठभेड़ जारी है। बड़े नक्सल लीडर्स की मौजूदगी के हिंट पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया है। बस्तर आईजी और डीआईजी (DIG) समेत जिले के एसपी ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।
पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
मिली जानकारी के मुताबिक जवानों को गंगालूर थाना क्षेत्र के पीड़िया इलाके में नक्सलियों के टॉप हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा (Top Hardcore Naxalite Commander Linga) , पापाराव (Paparao) समेत बड़े लीडर्स के जंगल में होने की सूचना मिली थी। नक्सलियों की इस कमेटी में डीकेएसजेडसी (DKSZC), डीवीसीएम (DVCM) व एसीएम कैडर के बड़े नक्सली भी मौजूद हैं।
सूचना के बाद पड़ोसी जिले दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर से एसटीएफ(STF), डीआरजी (DRG), सीआरपीएफ (CRPF) व कोबरा बटालियन (Cobra Battalion) के 1200 जवानों ने साझा अभियान चलाया। जहां जंगल में शुक्रवार की सुबह हुई जबरदस्त मुठभेड़ में छह नक्सलियों को मार गिराया।