England XI for 2nd Rothesay Test against India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कल यानी 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाना है। इस मैच से एक दिन पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा कर दिया है। जिसमें उन सभी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जिन्होंने लीड्स टेस्ट में हिस्सा लिया था। यानी कप्तान बेन स्टॉक्स ने पहले टेस्ट की टीम पर पूरा भरोसा जताया है।
पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?
दरअसल, इंग्लैंड पुरुष चयन पैनल ने 26 जून को एजबेस्टन में भारत के खिलाफ रोथेसे दूसरे टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। इस टीम में ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया गया। जिसके बाद 30 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज फरवरी 2021 के बाद पहली बार इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद जतायी जा रही थी, लेकिन आर्चर को मौका नहीं मिल पाया है। बता दें कि हेडिंग्ले में एक अविश्वसनीय जीत के बाद मेजबान टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रही है।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली
बेन डकेट
पढ़ें :- IPL ऑक्शन में प्रशांत वीर ने 30 लाख से 14.20 करोड़ तक पहुंकर मचाया तहलका, रचा इतिहास
ओली पोप
जो रूट
हैरी ब्रूक
बेन स्टोक्स (कप्तान)
जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)
पढ़ें :- विशेषाधिकार समिति का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि व्यवस्था की गरिमा बनाए रखना: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना
क्रिस वोक्स
ब्रायडन कार्स
जोश टंग
शोएब बशीर