England Playing 11 For 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, मैच शुरू होने से एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया। जिसमें दो बदलाव किए गए हैं।
पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल का सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से घोषित टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और युवा स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को मौका दिया गया। जबकि इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच (Jack Leach) को हैदराबाद टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लगी थी। जिसके बाद वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा मार्क वूड को आराम दिया गया है।
We have named our XI for the second Test in Vizag!
— England Cricket (@englandcricket) February 1, 2024
पढ़ें :- हर्षित राणा को ऑलराउंडर बनाना चाह रहे कोच गंभीर, तेज गेंदबाज ने खुद किया खुलासा
बोर्ड ने टीम घोषित करते कहा, ‘इंग्लैंड की टीम ने विजाग में शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत से भिड़ने के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। थ्री लायंस ने दो बदलाव किए हैं और जैक लीच की जगह शोएब बशीर को लिया है जो घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन आए।’
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-XI
1. जैक क्रॉली
2. बेन डकेट
3. ओली पोप
4. जो रूट
5. जॉनी बेयरस्टो
6. बेन स्टोक्स (सी)
7. बेन फॉक्स
8. रेहान अहमद
9. टॉम हार्टले
10.शोएब बशीर
11. जेम्स एंडरसन