Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. England Playing-XI For 2nd Test : दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग-11, टीम में किए दो बदलाव

England Playing-XI For 2nd Test : दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग-11, टीम में किए दो बदलाव

By Abhimanyu 
Updated Date

England Playing 11 For 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, मैच शुरू होने से एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया। जिसमें दो बदलाव किए गए हैं।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से घोषित टीम में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और युवा स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को मौका दिया गया। जबकि इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच (Jack Leach) को हैदराबाद टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लगी थी। जिसके बाद वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा मार्क वूड को आराम दिया गया है।

बोर्ड ने टीम घोषित करते कहा, ‘इंग्लैंड की टीम ने विजाग में शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत से भिड़ने के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। थ्री लायंस ने दो बदलाव किए हैं और जैक लीच की जगह शोएब बशीर को लिया है जो घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन आए।’

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-XI

1. जैक क्रॉली
2. बेन डकेट
3. ओली पोप
4. जो रूट
5. जॉनी बेयरस्टो
6. बेन स्टोक्स (सी)
7. बेन फॉक्स
8. रेहान अहमद
9. टॉम हार्टले
10.शोएब बशीर
11. जेम्स एंडरसन

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज
Advertisement