Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. दही पापड़ी और मिक्स फ्रूट चाट खाकर करें गर्मी का उठाए आनंद

दही पापड़ी और मिक्स फ्रूट चाट खाकर करें गर्मी का उठाए आनंद

By संतोष सिंह 
Updated Date

Dahi Papdi Chaat : गर्मी तो गर्मी ही होती है ऐसे में कुछ खट्टा और कुरकुरा खाने का मन करता है तो आज हम आप को इस गर्मी को फुल फन और मस्ती से एंजॉय करने के लिए कुछ खास चीजे बना कर खिलायेंगे। जिससे गर्मी फुर हो जायेगी और पूर दिन मस्ती वाला बन जायेगा। यहां हम आपको कुछ ऐसे स्नैक्स बनाने की जानकारी देंने जा रहे हैं। जिसको खाने के बाद आप का दिन अच्छा बन जायेगा।

पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

दही पापड़ी

इस गर्मी आप दही पापड़ी खाकर देंखे मजा आ जायेगा। आप को बता दें कि बाजार में पापड़ी बड़े असानी से मिल जाएगी। बाजार के बने पापड़ी में ठंडी ताजी दही, उबले आलू, चटनी और मसाले डालकर पापड़ी चाट तैयार कर सकतें हैं । स्वाद बढ़ाने के लिए इसके ऊपर चाट मसाला और नमकीन डालें। इससे पापड़ी चाट का स्वाद बढ़ जाएगा।

मिक्स फ्रूट चाट

गर्मी में कुछ हेल्दी खाने के लिए सब से अच्छा चाट है मिक्स फ्रूट चाट । गर्मी के मौसम में ऐसे फल आते हैं जो शरीर को गर्मी से राहत पहुंचाते हैं। ऐसे में आप मौसमी फलों जैसे कि तरबूज, खरबूज़ा, सेब, अनार, केला, आम ,चीकू आदि फलों को काटकर उसमें नींबू, काला नमक और भुना जीरा डालें। आप का फ्रूट चाट तैयार।

पढ़ें :- Winter Super Foods : सर्दियों के सुपरफूड्स में जड़ वाली सब्जियां और पत्तेदार साग,ठंड के दिनों में बनाते है सुपर ह्यूमन
Advertisement