Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Esha Deol Bharat Takhtani Divorce : 12 साल बाद टूटी धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल की शादी, आपसी सहमति से एक-दूसरे से हुए अलग 

Esha Deol Bharat Takhtani Divorce : 12 साल बाद टूटी धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल की शादी, आपसी सहमति से एक-दूसरे से हुए अलग 

By संतोष सिंह 
Updated Date

Esha Deol Bharat Takhtani Divorce : धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol)  पिछले काफी दिनों अपनी पर्सनल लाइफ में चल रही उथल- पुथल को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों भी इंटरनेट पर उनके और भरत तख्तानी के अलग होने की खबरे आई थीं तब कपल में से किसी एक ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। एक बार फिर ईशा देओल (Esha Deol)  अब अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि ईशा देओल (Hema Malini)  अपने पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) से अलग हो गई हैं। सोशल मीडिया पर भी दावा किया जा रहा है कि ईशा और भरत तख्तानी के बीच सब ठीक नहीं है। दोनों लंबे समय से किसी इवेंट में भी साथ दिखाई नहीं दिए हैं, जबकि कपल पहले अक्सर साथ-साथ नजर आता था।

पढ़ें :- बॉलीवुड के ही मैन पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, दिल्ली कोर्ट ने भेजा समन

हाल ही में शादी के 12 साल बाद ईशा देओल (Esha Deol) और पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) ने तलाक की घोषणा की है। एक संयुक्त बयान के अनुसार, जोड़े ने कहा कि अलगाव सौहार्दपूर्ण है।  दिल्ली टाइम्स को जारी बयान में कहा गया है, ‘हमने आपसी और सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है। हमारे जीवन में इस बदलाव के माध्यम से, हमारे दो बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और रहेगा। हम इस बात की सराहना करेंगे कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान किया गया है।

जून में मनाई थी 11वीं सालगिरह

आपको बता दें कि ईशा और भरत 6 साल की बेटी राध्या और 4 साल की मिराया के माता-पिता हैं। इस कपल की शादी साल 2012 में हुई थी और लंबे वक्त तक इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अब अचानक दोनों ने अलग होने का फैंसला कर लिया।

गौरतलब है कि पिछले साल जून में ईशा और भरत ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के साथ अपने पति को शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अनंत काल के लिए भारत तख्तानी शादी की 11 सालगिरह मुबराक। हालांकि, उनके तलाक की अटकलें तब शुरू हुईं जब पिछले साल हेमा मालिनी के जन्मदिन पर भरत को नहीं देखा गया। वो ईशा के जन्मदिन समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे।

पढ़ें :- Esha Deol Hot Pictures: ब्लैक आउटफिट में टैटू फ्लॉन्ट करती नजर आई Esha Deol, स्लीवलेस ड्रेस में दिखी बेहद हॉट
Advertisement