Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. इस उम्र में भी सोते-सोते बिस्तर पर हो जाती है पेशाब, तो हो सकते हैं ये कारण

इस उम्र में भी सोते-सोते बिस्तर पर हो जाती है पेशाब, तो हो सकते हैं ये कारण

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

अक्सर आपने देखा होगा बच्चे रात में सोते सोते बिस्तर पर बाथरुम कर देते है। यही समस्या कई ऐसे लोगो को भी होती है जिसकी उम्र अधिक है वो भी इस समस्या से जूझते रहते है। ये कोई आम समस्या नहीं होती है। ऐसे लोग इतनी गहरी नींद में सोते है कि वो समझ नहीं पाते है कि उन्हे कब पेशाब लगी और कब बिस्तर पर हो गई।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

ऐसे में मेडिकल साइंस के पास इसका जवाब है। इस बीमारी को नॉकटर्नल एनुरेसिस कहते है। ऐसी कई चिकित्सीय स्थितियां हैं जो नॉकटर्नल एनुरेसिसकारण बन सकती है। जैसे मूत्र पथ संक्रमण और ब्लैडर से जुड़ी स्थितियां। इसके अलावा भी इसके कई कारण हो सकते है।

नींद में रहते हुए अपने ब्लैडर पर कंट्रोल खो देता है

नॉकटर्नल एनुरेसिस में व्यक्ति नींद में रहते हुए अपने ब्लैडर पर कंट्रोल खो देता है। इसकी वजह से सोते सोते समय बिस्तर पर ही पेशाब हो जाता है। इसके अलावा शरीर में एडीएच नामक एक एंटीडाययूरेटिक हार्मोन का उत्पादन करता है, जो सोते समय किडनी द्वारा मूत्र के उत्पादन को धीमा कर देता है।

बिस्तर पर पेशाब होने की हो सकती हैं ये वजह

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

मूत्रवर्धक तरल पदार्थ का अधिक सेवन
सोते समय बहुत अधिक पानी पीकर सोना
प्रेगनेंसी
वृद्ध वयस्कों में उम्र बढ़ना

Advertisement