नई दिल्ली: तमिलनाडु में अगले महीने विधानसभा के चुनाव हैं, जिस वजह से वहां पर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच बुधवार को राज्य के राजनीतिक गलियारों में तब खलबली मच गई, जब वीके शशिकला ने अचानक राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया।आपको बता दें, वो हाल ही में जेल से रिहा हुई थीं।
पढ़ें :- किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिले रणदीप सुरजेवाला, कहा-तानशाह सरकार कान में रूई डालकर सोई हुई
उनको पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता का सबसे करीबी माना जाता था। उनकी रिहाई के बाद से चुनाव लड़ने की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब उनके संन्यास ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया।
सत्ता या पद की लालसा नहीं
संन्यास के बाद शशिकला ने एक बयान जारी कर कहा कि उनको कभी भी सत्ता या पद की लालसा नहीं थी। वो हमेशा लोगों की भलाई के लिए काम करती रहेंगी। इसके अलावा अम्मा (जयललिता) के दिखाए मार्ग पर चलेंगी। उन्होंने AIADMK कार्यकर्ताओं से भी खास अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी को आगामी तमिलनाडु चुनाव में एकजुट रहना है। साथ ही ये सुनिश्चित करना है कि राज्य में एमजीआर का शासन जारी रहे । अपने बयान में उन्होंने जयललिता की भी बातों का जिक्र किया।