Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. चाहे मतदान का दिन भले बदलवा लो, जनता सरकार बदलेगी…राज बब्बर का बीजेपी पर निशाना

चाहे मतदान का दिन भले बदलवा लो, जनता सरकार बदलेगी…राज बब्बर का बीजेपी पर निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। हरियाण चुनाव के मतदान और मतगणना का दिन भी बदल गया है। पहले एक अक्टूबर को यहां पर वोटिंग होने वाली थी लेकिन अब पांच अक्टूबर को मतदान होगा और आठ अक्टूबर को मतगणना होगी। अब इसको लेकर बॉलीवुड अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, चाहे मतदान का दिन भले बदलवा लो…जनता सरकार बदलवाएगी।

पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह

कांग्रेस नेता राज बब्बर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, प्रदेश अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ना चाहते। मुख्यमंत्री डरकर अपनी सीट बदल लेना चाहते हैं। वंशवाद के खिलाफ़ बोलने वाले जीतने के लिए अपने काम पर नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्रियों के पोते-पोतियों को टिकट देकर सीटें बचाना चाहते हैं।

साथ ही आगे लिखा कि, ये हाल है हरियाणा BJP का। तारीख़ बदलवाने वालों को महसूस हो गया है। चाहे मतदान का दिन भले बदलवा लो …जनता सरकार बदलवाएगी। बता दें कि, चुनाव की तारीखों और मतगणना के दिन में किए गए बदलाव को लेकर आयोग की ओर से कहा गया, ‘यह फैसला बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है।’

Advertisement