UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराध को लेकर जीरा टॉलरेंस की नीति अपना रहे हैं। वो लगातार अपराधियों को शख्त हिदायत दे रहे हैं लेकिन चंदौली जिले के मुगलसराय में गुण्डों को तांडव देखने को मिला। यहां पर जल जीवन मिशन के तहत काम कर रही कंपनी आईओएन के करीब आधा दर्जन लोगों को बुरी तरह मारपीटा गया। यही नहीं बदमाश असहला लेकर आए थे और उन्होंने कंपनी के लोगों को वसूली के लिए बुरी तरह से मारपीटा और डराया—धमकाया। ये घटना मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की है।
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
विधायक लिखी गाड़ी से आए थे बदमाश
बताया जा रहा है कि बदमाश स्कार्पियो लिखी दो गाड़ियों से आए थे और जल जीवन मिशन के तहत काम कर रहे लोगों को बुरी तरह से मारापीटा। सूत्रों की माने तो विधायक लिखी गाड़ी में सुशील सिंह के लोग थे और वो पिछले कुछ दिनों से लगातार कंपनी पर वसूली का दबाव बना रहे थे। रुपये नहीं देने पर काम रूकवाने की धमकी दे रहे थे।
पुलिस भी बनी मूकदर्शक
बता दें कि, इस घटना के बाद मुगलसराय पुलिस भी मूक दर्शक बन गई है। घटना की जानकारी के बाद भी वो कार्रवाई करने से बचती रही। बताया जा रहा है कि सुशील सिंह का मामले में नाम सामने आने के कारण पुलिस भी कार्रवाई करने से बच रही है।